गोलीकांड के आरोपी सतीश भाऊ का गुर्गा लुनिया चढ़ा पुलिस के हत्थे
Last Updated: July 24, 2021 " 12:20 am"
इंदौर : क्राइम ब्रांच ने सतीश भाऊ गैंग से जुड़े कुख्यात बदमाश सत्यनारायण लूनिया को पकड़ लिया है। उसे भोपाल के पास से इंदौर की टीम ने पकड़ा। यह पूर्व में हुई वारदातों में भी शामिल रहा है। एएसपी क्राइम गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि बदमाश से पूछताछ की जा रही है। उधर, विजयनगर टीआई तहजीब का कहना है कि विजय नगर क्षेत्र में हुई गोली चलने की घटना में लुनिया को पकड़ा है। सतीश भाऊ व पिंटू ठाकुर के लुनिया से संबंध हैं। उससे भी पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि जिस दिन गोली कांड हुआ था उस दिन लूनिया यहीं था। बाद में वह भोपाल चला गया, जिसके बारे में पुलिस को भनक लगी थी।