इंदौर : परमात्मा की हर लीला आनंद, परमानंद और दिव्यानंद से अभिप्रेत होती है। हमारे जीवन में आनंद के पलों का आना भगवान का कृपाप्रसाद है। यदि दुःख का पहाड़ हम पर टूटता है तो वह हमारे कर्मों का फल है। ये विचार भागवत मनीषी पंडित शिवम विष्णु पाठक ने व्यक्त किये। वे कनाड़िया रोड स्थित वैभव नगर में आयोजित भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह में अपनी दिव्य वाणी के जरिये श्रीमद भागवत के प्रसंगों की विवेचना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोविंद की कृपा चाहिए तो गीता, गंगा और गौमाता का संरक्षण करना होगा।
इसके पूर्व विधायक महेंद्र हार्डिया, सतीश मित्तल, सुभाष गोयल, वेदप्रकाश अग्रवाल, सुनील मित्तल, संदीप अग्रवाल आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया। ज्ञानयज्ञ सप्ताह में गुरुवार 7 नवम्बर को रास लीला और रुक्मिणी विवाह के प्रसंग मनाए जाएंगे।
Facebook Comments