नवरात्रि में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने किया गरबा रास का आयोजन।
इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में मीडियाकर्मी एवं उनके परिजनों के लिए पारिवारिक गरबा रास का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मदुरंग-टू और घणी खम्मा – टू म्यूजिक एलबम से प्रसिद्धी पाने वाली कत्थक नृत्य कलाकार एवं अभिनेत्री पारुल चौहान थीं। पारुल ने वर्ष 2018 में अक्षय कुमार की फिल्म पेडमेन में बहन का किरदार निभाया था। बचपन से ही नृत्य के प्रति रूचि रखने वाली पारुल को प्रिया गोखले ने प्रशिक्षण दिया। इन दिनों पारुल कत्थक में पीएचडी कर रही हैं। पारुल ने बताया कि जल्दी ही घणी खम्मा -थ्री म्यूजिक एलबम भी जारी होने वाला है। पारुल के दोनों म्यूजिक एलबम को करोड़ों दर्शकों ने निहारा है।
गरबा रास में पारुल चौहान ने माँ अम्बे की आरती एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में पारुल के परिजन शैलेन्द्र सिंह चौहान, बरखा चौहान और उदित राज सिंह चौहान भी मौजूद थे।पारुल ने मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों के साथ एक गरबा भी किया।