इंदौर : हरतरह के माफिया के खिलाफ पुलिस, जिला प्रशासन और खाद्य व औषधि विभाग की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में चंदननगर थाना क्षेत्र के नायब सुपारी सेंटर पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां प्रतिबंधित अमानक सुपारी,चुना आदि की पैकिंग कर विक्रय किया जा रहा था।
बड़ी मात्रा में अमानक खाद्य सामग्री जब्त।
इस दौरान 61 बोरी 34 टोकरी कच्ची व सिकी सुपारी और 10 किलो चुना अमानक स्तर का जब्त किया गया। जब्त खाद्य पदार्थ की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है।
खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग ने इस मामले में नायब सुपारी फर्म के प्रोपराइटर हाजी इकबाल हुसैन पिता हजीनुर हसन लोधी निवासी चांदूवाला रोड, इंदौर के खिलाफ थाना चंदन नगर पर शिकायत दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments