इंदौर : खजराना के गणेशजी अब चांदी के सिंहासन और चांदी के मुकुट से सुशोभित हो सकेंगे। शहर के ख्यात समाजसेवी एवं उद्योगपति बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के प्रमुख विनोद अग्रवाल ने गणेशजी की सपरिवार पूजा-अर्चना कर 21 किलो चांदी समर्पित की।
मंदिर के प्रमुख पुजारी पं. सतपाल भट्ट द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विनोद अग्रवाल, नीना अग्रवाल एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने गणेशजी के सिंहासन एवं मुकुट के लिए उक्त चांदी भेंट की। इस अवसर पर गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास मित्तल व स्नेहीजन उपस्थित थे। पं. सतपाल भट्ट ने बताया कि सिंहासन के लिए अभी और चांदी की जरूरत पड़ेगी। मुकुट का निर्माण पांच किलो चांदी से किया जाएगा तथा शेष चांदी का उपयोग गणेशजी के दिव्य सिंहासन के निर्माण में किया जाएगा। मंदिर के गर्भगृह की साज-सज्जा भी चांदी से हो सकेगी। उम्मीद है कि आगामी गणेशोत्सव के पूर्व सिंहासन एवं मुकुट का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए सराफा के एक रजतशिल्पी से चर्चा की गई है। पूजा के उपरांत पं. भट्ट ने विनोद अग्रवाल को 21 किलो चांदी की रसीद भी मंदिर समिति की ओर से सौंपी।
चांदी के सिंहासन और मुकुट से सुशोभित होंगे खजराना गणेश
Last Updated: June 26, 2021 " 04:59 pm"
Facebook Comments