जब भी क्षेत्रीय जनता को जरूरत पड़ी, मैं मदद के लिए तत्पर रहा : मधु वर्मा

  
Last Updated:  November 13, 2023 " 12:29 am"

क्षेत्रीय विधायक ने नहीं ली कभी क्षेत्र की सुध।

जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह मातृशक्ति ने आरती उतारकर मधु वर्मा को आशीर्वाद दिया।

वर्मा ने क्षेत्र की जनता को दी दीपावली की शुभकामनाएं।

इंदौर : राऊ से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का जनसंपर्क जोर शोर से चल रहा है। जगह – जगह उनका स्वागत कर आरती उतारी जा रही है।

शनिवार को राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने वार्ड 79 की कालोनियों और बस्तियों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच साल पहले भी मैं चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाया, फिर भी मैने क्षेत्र की जनता से नाता नहीं तोड़ा और उनके लिए हमेशा तत्पर रहा। जब भी क्षेत्रीय जनता ने मुझे पुकारा मैने उन्हें निराश नहीं किया। कोरोना काल हो या अन्य समय मैं हमेशा उनकी मदद के लिए उपलब्ध रहा जबकि क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक सिर्फ बयानबाजी ही करते रहे और झूठ बोलते रहे।

क्षेत्र का नहीं किया विकास।

कांग्रेसी विधायक जीतू पटवारी पूरे 10 सालों से विधायक हैं लेकिन उन्होंने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं करवाया। राऊ विधानसभा की कई कालोनियों में टंकियां बनना थी, और नर्मदा का पानी क्षेत्र की जनता तक पहुंचाना था, लेकिन 10 सालों में सिर्फ एक ही टंकी बनी। इतना ही नहीं ट्यूबवेल से घर-घर पानी पहुंचाने के लिए कई कालोनियों में सडक़े खोदी गई, लेकिन आज तक काम अधूरा पड़ा है। क्षेत्र की जनता गंदगी, जंगली जानवर, खराब सडक़ों व अंधेरे से आज भी जूझ रही है।

इन क्षेत्रों में किया जनसंपर्क।

शनिवार को राऊ के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने वार्ड 79 में जनसंपर्क किया। यह लाल मल्टी से शुरू हुआ, जो सहकार नगर, आनंद फार्म, कृष्णा फार्म, परमाणु नगर, चित्रकुट नगर, भजन लाल बस्ती, सुखनिवास, अहिरखेड़ी गांव, प्रभु नगर अहिरखेड़ी कांकड़, कुंदन नगर साहिब बंदगी रोड, अहिरखेड़ी मल्टी व विदुर नगर में पहुंचकर खत्म हुआ। अहिरखेड़ी व सुखनिवास में भी नागरिकों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया।

जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत, दीपावली की मिठाई भी खिलाई।

कालोनियों और बस्तियों में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के पहुंचने पर जोरदार स्वागत तो हुआ ही, लोगों ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए घरों में बनी मिठाई भी मधु वर्मा को खिलाई। महिलाओं ने आरती उतारी और जीत का आशीर्वाद दिया।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रदेश कमेटी के रजनीश वर्मा, पार्षद लक्ष्मी संजय शर्मा, मनोहर व्यास, दुलीचंद मुकाती, गोकुल पटेल, फूलचंद योगी, डिंपल शर्मा, राजेश चौधरी, सुनील गोस्वामी, फुलचंद गोगी, प्रदीप गहलोत, युवराज दुबे, संतोष भाटी मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *