जमीन के विवाद में लाठी – डंडों से पीटकर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  April 1, 2025 " 01:25 am"

पुलिस थाना कनाडिया ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पुराने जमीनी विवाद में आरोपियों ने मृतक को चाय पर बुलाकर एकमत होकर हत्याकांड को अंजाम दिया था।

ये था पूरा मामला :-

पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 27.03.2025 को ग्राम-कनाडिया से बढियाकीमा रोड पर खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था, जिस पर थाना कनाडिया में मर्ग क्रमांक 23/25 धारा-194 भा.ना.सु.स पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच में मृतक की पहचान बाबूलाल उर्फ गब्बर पिता स्व. बजेसिंह परिहार उम्र-55 साल निवासी रायल स्टेट कनाडिया रोड इंदौर के रूप में हुई। घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस टीम व एफएसएल अधिकारी द्वारा किया गया। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध होने से शव पोस्टमार्टम हेतु MYH इंदौर में भेजा गया। पी.एम. रिपोर्ट में मृतक को पुट्ठे, जांघ व पैर पर चोटों से आंतरिक रक्तस्राव होने के कारण मृत्यु होना बताया गया। इस पर थाना कनाडिया पर दिनाक 29/03/2025 को अपराध क्रमांक 159/25 धारा-103(1) बी.एन.एस का पंजीबद्ध किया गया। कनाडिया पुलिस टीम की जांच – पड़ताल में पता चला कि, मृतक बाबूलाल उर्फ गब्बर का ग्राम-कनाडिया निवासी मानसिंह व उसके परिवार से पूर्व से ही जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। घटना दिनांक की सुबह मृतक को आरोपियों ने अपने घर पर चाय हेतु बुलाया था। सभी ने वहां चाय पी थी। पुलिस ने अन्य तकनीकि साक्ष्य एकत्र कर तीन संदेहियों को पकडा जिन्होंने पुराना जमीनी विवाद सुलझाने की बात पर चाय पीने के बाद बाबूलाल को घटना स्थल ले जाना व मृतक द्वारा उक्त विवादित जमीन के बदले रुपए के स्थान पर 25 प्रतिशत जमीन की मांग करने पर हुई बहस के दौरान लाठी डंडो से मारपीट कर बाबूलाल उर्फ गब्बार की हत्या करना स्वीकार किया।

हत्या करने वाले आरोपियों के नाम 1. मानसिंह परिहार उम्र-62 साल 2. घनश्याम परिहार उम्र-65 साल 3. लालचंद परिहार उम्र-35 साल निवासी- ग्राम कनाडिया इंदौर होना बताए गए। तीनों आरोपी एक ही परवार के हैं। उन्हें गिरफ्तार कर प्रकरण की आगे विवेचना की जा रही है तथ्यो के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *