इंदौर : इंदौर में मंगलवार 5 जुलाई को हुई अत्याधिक और मुसलाधार बारिश के कारण मतदान केन्द्र और उनके आस-पास पानी भर जाने से इंदौर शहर के आठ मतदान केन्द्रों के स्थान परिवर्तित किए गए हैं। मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुविधा के लिए जिन मतदान केन्द्रों के स्थान परिवर्तित किए गए है उनमें मतदान केन्द्र क्रमांक-700, 701,712,361,362,365,366 तथा 367 शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उन्नत माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 96 नेहरू नगर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 700, 701 तथा 712 को दीपिका हायर सेकेंडरी स्कूल नेहरू नगर, में स्थापित किया गया है।
इसी तरह मोतीलाल नेहरू अनुसूचित जाति छात्रावास सांवरिया नगर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 361 व 362 को द ईरा न्यू पब्लिक स्कूल सुविधि नगर के कक्ष क्रमांक एक और दो में परिवर्तित किया गया है।
इसी प्रकार तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सांवरिया नगर में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 365, 366 तथा 367 को द ईरा न्यू पब्लिक स्कूल सुविधि नगर के कक्ष क्रमांक 3,4 एवं 5 में स्थापित किया गया है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से भी अनुमति प्राप्त हो गई है।
जलभराव के चलते इंदौर शहर के आठ मतदान केंद्रों के स्थान परिवर्तित
Last Updated: July 5, 2022 " 11:37 pm"
Facebook Comments