जल्द लागू हो जाएगी इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली- गृहमंत्री मिश्रा
Last Updated: November 25, 2021 " 09:57 pm"
इंदौर : मप्र के गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इंदौर व भोपाल में कमिश्नर प्रणाली का ड्राफ्ट विधि विभाग से स्वीकृत होकर आ गया है। जल्दी ही इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू हो जाएगी। इसकी सारी तैयारी कर ली गई है। गृहमंत्री मिश्रा गुरुवार को इंदौर प्रवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
दिग्विजय सिंह को कोई गंभीरता से नहीं लेता।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह द्वारा ट्वीट के जरिए खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के चुनाव क्षेत्र में अवैध खनन के लगाए गए आरोप को लेकर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि दिग्विजयसिंह, भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते रहते हैं। उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। गृहमंत्री ने कहा कि दिग्विजयसिंह इस बात का जबाव दें कि जब उनकी पार्टी की सरकार में उस वक्त के वनमंत्री उमंग सिंघार ने उन पर आरोप लगाए थे कि मध्यप्रदेश के सबसे बड़ा खनिज व शराब माफिया दिग्विजयसिंह हैं, उसका जबाव उन्होंने आज तक क्यों नहीं दिया। उमंग सिंघार ने भी उसका खंडन नहीं किया। पहले वे उस बात का जवाब दें फिर हम पर उंगली उठाएं।