इंदौर : थाना एरोड्रम पुलिस ने जिलाबदर बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
एरोड्रम पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र का एक जिला बदर बदमाश अपराध करने की नीयत से थाना क्षेत्र में अवैध रूप से घूम रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर कुख्यात बदमाश जितेन्द्र उर्फ नाना पिता भागीरथ बैरागी उम्र 31 वर्ष निवासी 16 जय श्री नगर इंदौर को पुलिस ने घर- दबोचा।
आरोपी आदतन अपराधी है। उसके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाने के बाद भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई। बदमाश के पास से एक तेजधारदार लोहे का छुरा मिला। आरोपी के विरूध्द धारा 25 बी आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई। इसी के साथ उक्त बदमाश जिला दण्डाधिकारी इंदौर के आदेश दिनांक17.03.2021से आगामी 6 माह के लिए इंदौर शहर एवं उसके सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से बेदखल किया गया था, बदमाश द्वारा जिला बदर आदेश का भी उल्लघंन किया जाना पाए जाने पर म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 14 के अंतर्गत कार्रवाई की जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
बदमाश जितेन्द्र उर्फ नाना के विरूध्द इंदौर शहर के थाना रावजी बाजार, एरोड्रम पर एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।
जिलाबदर बदमाश को हथियार सहित एरोड्रम पुलिस ने धर- दबोचा
Last Updated: July 5, 2021 " 11:15 pm"
Facebook Comments