जिलास्तरीय स्वास्थ्य मेले का हजारों लोगों ने लिया लाभ

  
Last Updated:  May 21, 2022 " 12:48 am"

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

इंदौर : इंदौर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला गुरुवार को सम्पन्न हुआ। मेले के अंतिम दिन व्यवस्थाओं और मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लेने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह स्वास्थ्य मेले में पहुंचे। उन्होंने मेले का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वयं भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उन्होंने अपने रक्तचाप की जांच कराई। मंत्री सिलावट ने स्वास्थ्य मेले के आयोजन की सराहना की और कहा कि मरीजों को एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ स्तर की सेवाएं एक साथ प्राप्त हुई हैं। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की संकल्पना के अनुरूप है।

सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि इस आयोजन में आम आदमी को विशेषज्ञ स्तर की सेवा प्रदान करना सराहनीय है। ऐसे मेले सतत लगाए जाने चाहिए। उन्होंने सभी चिकित्सकों का भी आभार व्यक्त किया।

कलेक्टर मनीष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर जिले में मरीजों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विकासखंड स्तर तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य मेले लगाए गए। इन मेले में गंभीर पाए गए मरीजों की स्क्रीनिंग कराई गई व उनका फालोअप लिया गया। आवश्यकता पड़ने पर उनका अगला इलाज भी नि:शुल्क कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले के माध्यम से मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। इसमें प्रायवेट चिकित्सकों की अहम भूमिका रही।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि मेले में एक हजार से अधिक हितग्राहियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। मेले में आए मरीजों में से 398 मरीजों के हेल्थ आईडी भी बनाए गए। साथ ही जरूरत के अनुसार 817 मरीजों को औषधि का वितरण किया गया। मेले में 224 मरीजों के नेत्र परीक्षण किए गए। ड़ेढ सौ से अधिक महिलाओं की स्त्री रोग से संबंधित जांच की गई। मेले में 94 मरीजों ने अपना दंत परीक्षण करवाया। मेले में आए सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रदर्शनी भी लगाई गई। परामर्श दात्री सेवाओं के लिए स्टॉल लगाए गए। आरबीएसके, टीकाकरण की सेवाएं भी प्रदान की गई। एमजीएम मेडिकल कॉलेज, अरविंदो हॉस्पिटल, सेवा कुंज हॉस्पिटल तथा इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *