जीआरपी के आरक्षक ने प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसी बालिका की बचाई जान
Last Updated: March 29, 2025 " 06:37 pm"
अशोक नगर : जीआरपी अशोकनगर के आरक्षक ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी बालिका की जान बचा ली। घटना शुक्रवार, 28 मार्च की है। अशोक नगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर करीब 13:00 बजे ट्रेन क्रमांक 11604 बीना-कोटा मेमो ट्रेन में बीना निवासी 14 वर्षीय बालिका, अपनी मां और दो भाइयों के साथ बीना से बारां की यात्रा कर रही थी। ट्रेन रुकने पर खाद्य सामग्री लेने के लिए वह प्लेटफार्म पर उतरी।
खाद्य सामग्री लेकर पुनः चढ़ते समय ट्रेन ने गति पकड़ ली थी, जिससे बालिका असंतुलित होकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गई। इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के आरक्षक गोविंद सिंह चौहान ने सतर्कता दिखाते हुए बालिका को सुरक्षित प्लेटफार्म पर खींच लिया और उसकी जान बचा ली।
घटना के बाद बालिका अत्यधिक घबरा गई थी, जिसे जीआरपी द्वारा संभालते हुए परिजनों को भी समझाइश दी गई। इस घटना के चलते ट्रेन लगभग 10 मिनट तक प्लेटफार्म पर रुकी रही। बालिका के परिजनों एवं यात्रियों ने आरक्षक की तत्परता और साहसिक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया एवं रेलवे पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की।