जी.जी. पान्डेय, सेवा निवृत्त पुलिस महानिरीक्षक मुख्य अतिथि के बतौर रहे मौजूद ।
इंदौर : शासकीय रेलवे पुलिस म.प्र. की तीनों इकाई भोपाल, जबलपुर व इंदौर के कुल 43 आरक्षक जो हाल ही में पदोन्नत होकर आरक्षक से कार्य.प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत हुए हैं, उनकी कार्य शैली एवं कर्तव्य निर्वहन को बेहतर बनाने के लिए उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में आयोजित किया गया है । इस प्रशिक्षण में डीएनए, साइबर क्राइम, एडवांस्ड फॉरेंसिक टूल ई-रक्षक इत्यादि आधुनिक तकनीकि और वैज्ञानिक अनुसंधान इत्यादि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 16 जनवरी से प्रारंभ यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र दिनांक 02 02.2024 तक चलेगा। प्रशिक्षण में जीआपी इकाई इंदौर से 14, जीआरपी इकाई भोपाल से 17 व जीआरपी इकाई जबलपुर से 12 कुल 43 प्रशिक्षणार्थी सम्मलित हुए हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में जी.जी.पान्डेय, सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक मुख्य अतिथि के बतौर मौजूद रहे। उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। जीजी पांडेय ने जीआरपी म.प्र. के वर्ष 2024 के कैलेन्डर का विमोचन भी किया। रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता भी इस दौरान मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में मनीषा पाठक सोनी, अति, पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर द्वारा प्रशिक्षण के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया। सौम्या जैन द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मार्दशर्दन व उत्साह वर्धन किया गया । उनि (एम) पूनम शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया । प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी राजेन्द्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर, पीटीसी इंदौर व जीआरपी इंदौर के अधिकारी और कर्मचारी इस दौरान उपस्थित रहे।