इंदौर : हीरानगर क्षेत्र में सड़क पर काम कर रही जेसीबी का पंजा ड्राइवर की लापरवाही से पांच साल के बच्चे के सिर में जा लगा।गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह घटित होना बताई गई। बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया। पुलिस ने समझाइश देकर परिजनों को सड़क से हटाया।
पुलिस के मुताबिक घटना लाहिया कॉलोनी की है। यहां खुदी सड़क पर जेसीबी मशीन से मुरम बिछाकर समतल की जा रही थी। उसी दौरान जेसीबी का पंजा 5 साल के बच्चे शिवांश पुत्र राकेश काबरा को जा लगा। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। सिर फटने से खून बहने लगा। परिवार के लोग उसे लेकर तत्काल लाइफ केअर अस्पताल (एलसीएच) पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पानी भरने की समस्या के कारण मुरम बिछाई थी।
सेंट मेरी स्कूल के पास सड़क पर पानी जमा होता है। इसलिए वहां पत्थर डालकर गड्ढे भरे जा रहे थे, ताकि हादसे न हों। इसके लिए नगर निगम की जेसीबी मुरम बिछाकर सड़क को समतल कर रही थी। तभी उधर से निकले शिवांश के सिर में जेसीबी का पंजा जा लगा। वह चॉकलेट लेने जा रहा था। अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस, प्रकरण दर्ज कर आरोपी जेसीबी ड्राइवर की लापरवाही की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुआवजे का ऐलान।
जेसीबी के पंजे से पांच वर्षीय बालक की मौत की घटना पर दु:ख जताते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पीड़ित परिजनों को दो लाख रुपए की मदद दी है। स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला ने भी बालक के परिजनों से मिलाकर सांत्वना दी और एक लाख रुपए की मदद दी।