झूठी बयानबाजी कर रहे हैं कमलनाथ- मालू

  
Last Updated:  May 22, 2019 " 08:20 am"

इंदौर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देवास लोकसभा सीट के सहप्रभारी गोविंद मालू ने सीएम कमलनाथ पर पलटवार करते हुए उनपर झूठी बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। मालू का कहना है कि सीएम कमलनाथ कांग्रेस विधायकों की खरीद- फरोख्त के प्रयास का बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी इसतरह के हथकंडों में भरोसा नहीं करती। उन्होंने सीएम कमलनाथ को चुनौती दी कि वे उन विधायकों के नाम प्रमाण सहित उजागर करें जिन्हें बीजेपी की ओर से ऑफर दिए जाने की बात वे कह रहे हैं। गोविंद मालू मंगलवार को पत्रकार वार्ता के जरिये अपनी बात रख रहे थे।
श्री मालू ने आरोप लगाया कि सीएम कमलनाथ ने अपने और अपने बेटे के लिए सबसे सुरक्षित सीट चुन ली पर दिग्विजय सिंह को कठिन सीट पर कड़े मुकाबले में फंसा दिया।
मालू ने बताया कि पूरे चुनाव के दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार से 80 सवाल पूछे थे पर किसी का जवाब नहीं मिला।
उन्होंने एक बार फिर किसान कर्ज माफी, बिजली कटौती, बढ़ते अपराध, गेहूं- सोयाबीन का बोनस नहीं मिलने और बेरोजगारी भत्ते को लेकर सीएम कमलनाथ से सवाल करते हुए उनसे जवाब चाहा है।
मालू ने दावा किया कि केंद्र में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी। मप्र की सभी 29 सीटें जीतने का दावा भी उन्होंने किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *