ड्रग्स सप्लाई के आरोप में घिरे कई बार के लाइसेंस स्थगित

  
Last Updated:  December 29, 2020 " 04:47 pm"

इंदौर : ड्रग आंटी के खुलासे के बाद जो आरोपी पकड़े गए हैं, उनसे इंदौर में कई बार और पब संचालकों की मिलीभगत सामने आई है, जहां सुनियोजित तरीके से ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी।पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह ने 31 दिसंबर तक कुछ बार के लाइसेंस स्थगित किए थे , अब पुलिस से मिली जानकारी और ड्रग रैकेट से जुड़े होने के कारण तीन बार के लाइसेंस 31 दिसंबर के बाद भी निरस्त रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही स्थाई रूप से लाइसेंस समाप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। जिन बार के लाइसेंस 31 के बाद भी स्थगित रहेंगे , उनमें पिचर्स बार ,विडोरा बार, E= MC square bar, शामिल हैं। सुंदरवन बार एवं प्राइड होटल बार को भी आगामी आदेश तक अनुसंधान की कार्रवाई के चलते bar licence से वंचित किया गया है। इसके साथ ही West western , ओ टू बार, ओरा बार के साथ ठरकी पब को भी आगामी आदेश तक आबकारी विभाग द्वारा दी जाने वाली fl2, fl3 ,fl4 ,fl4 क , और fl5 अनुज्ञप्तियों के लिए अपात्र घोषित किया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *