इंदौर : टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन इंदौर के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को संपन्न हुए जिसमें सीए जेपी सर्राफ अध्यक्ष एवं सीए अभय शर्मा मानद सचिव निर्वाचित हुए l
मुख्य चुनाव अधिकारी सीए विक्रम गुप्ते ने बताया कि टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के चुनाव हर दो वर्षों में होते हैं। वर्ष 2023-25 के चुनाव रविवार को जाल ऑडिटोरियम में संपन्न हुए। कुल 533 वोटर्स में से 429 सदस्यों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया इस तरह इस कुल 80.48 % वोटिंग हुई जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए l
सीए जेपी सर्राफ – अध्यक्ष
सीए अभय शर्मा – मानद सचिव
सीए मनोज पी गुप्ता – उपाध्यक्ष
सीए प्रणय गुप्ता – सह-सचिव
एडवोकेट गोविन्द गोयल – कोषाध्यक्ष,
सीए सुनील पी जैन- सीजीएसटी सचिव,
सीए कृष्ण गर्ग – एसजीएसटी सचिव ।
निवृत्तमान अध्यक्ष सीए शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कार्यकारिणी के 9 पदों के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हुए थे जिसमें से निम्न निर्वाचित घोषित हुए :-
सीए अविनाश अग्रवाल,
सीए विजय बंसल,
नीलेन्दु दवे,
सीए पंकज शाह,
सीए अभिषेक गांग,
सीए प्रमोद गर्ग,
सीए उमेश गोयल,
सीए दीपक माहेश्वरी और
सीए संकेत मेहता ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए जेपी सर्राफ ने बताया कि उनकी प्राथमिकता प्रेक्टिस के दौरान सदस्यों की व्यावहारिक कठिनाइयों का त्वरित निराकरण करने की रहेगी l
मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने बताया कि वे आयकर तथा जीएसटी के शीर्ष अधिकारीयों के साथ मासिक मिलन की योजना; जिसमें विभाग तथा प्रोफेशनल्स हर माह के मिलन में आपसी चर्चा से प्रेक्टिकल प्रोब्लम्स को सॉल्व कर सकें, यह कार्य प्राथमिकता से करेंगे l