लालबाग में लोक कला उत्सव ह्रदय दृश्यम का मंत्री ठाकुर ने किया शुभारंभ

  
Last Updated:  January 8, 2023 " 03:06 pm"

इंदौर : पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश अद्भुत संस्कृति को अपने अंदर समेटे हुआ है। हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव के माध्यम से मध्यप्रदेश देश और विदेश में अपनी विशेष पहचान बनाएगा। मंत्री ऊषा ठाकुर लाल बाग पैलेस ग्राउंड इंदौर में हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रही थी।उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन और इन्वेस्टर समिट विशेष अवसर है, जिससे प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने लाया जाएगा। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे।

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस उत्सव में पर्यटन विभाग द्वारा रिस्पॉन्सिबल मिशन के तहत संस्कृति विभाग, वन विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग के सहयोग से 50 शिल्पों के 70 स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें महेश्वरी, सिल्क, ज्वेलरी, प्रिंट, हैंडीक्राफ्ट आदि से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही विशेष रूप से हैंडीक्राफ्ट की प्रत्यक्ष प्रदर्शनी लगाई गई है। कला और संगीत प्रेमियों के लिए विशेष सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है, जिसमें देश विदेश के प्रतिष्ठित कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। स्थानीय व्यंजनों के लिए 15 प्रदर्शनियां लगाई जा रही हैं, जिसमें प्रदेश के स्वादिष्ट व्यंजन जैसे चुल्हे की रोटी, बाजरे की रोटी, पातालकोट की रसोई इत्यादि का स्वाद आगंतुक ले सकेंगें।

इंदौर में कार्यक्रम की रूपरेखा।

9 जनवरी को लालबाग पैलेस में शाम 5 बजे कलर्स ऑफ स्पेन, शाम 6.15 बजे पद्मश्री डॉ सोमा घोष (क्लासिकल वोकल), शाम 7.45 बजे शेफाली (पॉप/बॉलीवुड)। 10 जनवरी को शाम 5.00 बजे साउंड ऑफ सोल (जापान-यूएसए), शाम 6.15 बजे पद्मभूषण साजन मिश्रा (क्लासिकल वोकल) और शाम 7.45 बजे पंडित रोनू मजुमदार (बांसुरी), 11 जनवरी को शाम 5.00 बजे एम्मा(स्वीडन), शाम 6.15 बजे अदिति भागवत (कथक) और शाम 7.45 बजे शेक्रेड फ्लेम (जो अलवेरस, पुब्रयान चटर्जी, सत्याजीत तलवरकर) के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *