विधानसभा पांच के विभिन्न वार्डों में बीजेपी प्रत्याशी लालवानी ने किया जनसंपर्क

  
Last Updated:  April 27, 2024 " 02:40 pm"

जगह – जगह लालवानी का किया गया भव्य स्वागत।

इंदौर : भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने शुक्रवार को विधानसभा पांच के वार्ड 47 के 64 योगिनी माता मंदिर में पूजन कर जनसंपर्क शुरू किया। मतदाताओं को संबोधित करते हुए लालवानी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की।

मालवा मिल चौराहे पर अनाज व्यापारियों ने लालवानी का स्वागत किया । गोमा की फेल में सैकड़ों महिलाओं ने कतारबद्ध खड़े होकर लालवानी का भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद दिया ।

तेज बारिश में भी जारी रहा जनसंपर्क।

शंकर लालवानी के जनसंपर्क के दौरान तेज बारिश शुरु हो गई लेकिन कार्यकर्ताओं के जोश और जुनून के चलते जनसंपर्क जारी रहा । इस दौरान छोटी छोटी गलियों में लालवानी ने पैदल ही जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया ।
जनसंपर्क के दौरान शंकर लालवानी ने कहा की जनता का आशीर्वाद देश हित में मिले यही अपील करता हूं । विधानसभा पांच से उन्होंने 51 हजार से अधिक मतों से जीतने की भी बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे घर घर जाकर मोदी की राम राम जरूर कहे ।

सब्जी और फलवालों ने किया स्वागत।

शंकर लालवानी के जनसंपर्क के दौरान नेहरू नगर मेन रोड पर सब्जी और फल के ठेला लगाने वालों ने भी पुष्प वर्षा कर शंकर लालवानी का स्वागत करते हुए जीत का आशीर्वाद दिया।

जगजीवनराम नगर में हुआ भव्य स्वागत।

शंकर लालवानी का काफिला जब जगजीवनराम पहुंचा तो वहां लगे सभी मंचों से गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया गया जिससे वह गली गुलाब की पंखुड़ियों से पट गई ।

शंकर लालवानी ने शुक्रवार को विधानसभा पांच के करीब 07 वार्डों में जनसंपर्क किया।

इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया, महापौर परिषद के सदस्य नंदकिशोर पहाडिया लोकसभा जनसंपर्क प्रभारी मुकेश राजावत, अनंत पवार, जनसंपर्क समन्वयक सतीश शर्मा, संकल्प वर्मा, मोहन राठौर, पंकज फतेहचंदानी, नरेश बुधवानी, कमल वर्मा, पवन शर्मा, बंटी गोयल, श्रीमती कंचन गिदवानी , श्रीमती ज्योति तोमर , संयोजक रमेश भारद्वाज , प्रभारी होलास सोनी, राजेश उदावत, आलोक दुबे, वरुण पाल, पंकज संघवी,भाजपा नेता अजित रघुवंशी, मंडल प्रभारी महेन्द्र पहाडिया, नानूराम कुमावत मंडलध्यक्ष अमित रघुवंशी, महेश जोशी,वार्ड संयोजक अजेश सिरा, राहुल ठाकुर, रवि तोमर, भूपेंद्र बघेले, रजत बौरासी, वार्ड प्रभारी संजय इंदौरी, कविता खुवाल, अजीत कुशवाह, सतीश शर्मा, आकाश नायक, जीतू श्रीवास, राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *