भोपाल : राजधानी समेत प्रदेश भर में यात्री बसों के पहिए अभी भी थमे हुए हैं। सरकार की अनुमति के बाद भी अपनी मांगों को लेकर बस संचालक अड़े हुए हैं। बस संचालक कोरोना काल में लगाए गए 420 करोड़ के टैक्स को माफ करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही बस का किराया 50 फीसदी बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं। एसोसिएशन की इस हड़ताल से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य सरकार की अनुमति के बाद भी बस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हड़ताल पर हैं। जिसके चलते राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर की करीब 35 हजार से भी ज्यादा यात्री बसों के पहिए थमे हुए हैं। बस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि, कोरोना काल में बस पर लगाए गए रोड टैक्स को माफ किया जाए वहीं यात्री बसों का किराया 50 फीसदी तक बढ़ाया जाए। एसोसिएशन की हड़ताल से आम आदमी को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।