टोक्यो ओलिम्पिक : जो उम्मीद भाला फेंक में नीरज चोपड़ा से लगाई जा रही थीं, उनपर खरा उतरते हुए नीरज ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर भारत के लिए गोल्ड जीत लिया। एथलेटिक्स स्पर्धाओं में भारत का यह पहला गोल्ड है। इसके पूर्व भारत का कोई भी एथलीट इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है।
इसके पूर्व 2008 में बीजिंग ओलिम्पिक में अभिनव बिंद्रा ने निशानेबाजी में भारत को गोल्ड मैडल दिलाया था।
नीरज की इस उपलब्धि पर देशभर में खुशी मनाई जा रही है।पीएम नरेंद्र मोदी सहित तमाम विशिष्टजनों ने नीरज चोपड़ा की इस असाधारण उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।
Facebook Comments