वाशिंगटन : अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के कब्जे की वजह से दुनिया भर में ट्रंप की किरकिरी हो रही है। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को अनिश्चितकाल के लिए ब्लॉक कर दिया है। कई संगठनों और संस्थाओं ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस कदम का समर्थन किया है।
हालांकि बीजेपी के 2 युवा नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर इन दिग्गज कंपनियों की कार्रवाई का विरोध किया है। ये 2 नेता हैं बीजेपी के सूचना तकनीक विभाग के राष्ट्रीय इंचार्ज अमित मालवीय और बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या।
अमित मालवीय ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में अभी भी राष्ट्रपति हैं। उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा देना एक खतरनाक नजीर है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और बेंगुलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ये उन लोगों के लिए सावधान हो जाने की चेतावनी है जो अनियंत्रित टेक कंपनियों से हमारे लोकतंत्र के खतरे को नहीं समझ पा रहे हैं।
ट्रम्प के फेसबुक- ट्वीटर अकाउंट ब्लॉक करने पर बीजेपी नेताओं ने जताया ऐतराज
Last Updated: January 11, 2021 " 08:28 pm"
Facebook Comments