ट्रेन से बरामद लावारिस बैग से मिले लाखों रुपए मूल्य के आभूषण व नकद रुपए

  
Last Updated:  March 21, 2025 " 01:59 am"

रतलाम : देहरादून एक्सप्रेस से जीआरपी ने लावारिस थैले से 14.35 लाख रुपये मूल्य के नकदी और आभूषण बरामद किए हैं।

त्योहारों के मद्देनज़र यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संतोष कोरी, पुलिस अधीक्षक, रेल इंदौर व श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक, रेल इंदौर के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशनों व ट्रेनो पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के तहत दिनांक 19 मार्च 2025 को रतलाम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना रतलाम के ड्यूटी पर तैनात प्र.आर. महेन्द्र रावत और आर. अनिल देवल द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी ट्रेन 19020 देहरादून एक्सप्रेस (हरिद्वार से मुंबई) में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान यात्रियों गगन सोनी, शैलेष सोनी और चिराग कटारिया द्वारा ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कर्मियों को लावारिस बैग के बारे में सूचना दी गई। सूचना पर जीआरपी थाना रतलाम लाकर विधिवत पंचानामा तैयार कर बैग की जांच की गई। गवाहों के समक्ष थैले को खोलकर चेक किया गया तो उसमें नकदी: ₹1,84,000/-
सोने के आभूषण, कुल वजन 143.680 ग्राम, अनुमानित मूल्य ₹12,48,240/- चांदी जैसी धातु: 45 ग्राम, अनुमानित मूल्य ₹3,240/- सहित
कुल बरामद मशरूका: ₹14,35,480/- का बरामद हुआ।
लावारिस थैले की बरामदगी और जब्ती की कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। मौके पर पंचानामा तैयार कर थैले को विधिवत जब्त किया गया और धारा 35(1)e, 106 BNSS के तहत मामला दर्ज कर, संपत्ति के वारिसान की तलाश की जा रही है, जिनके पास इस संपत्ति का वैध दावा हो, वे आवश्यक दस्तावेजों सहित जीआरपी थाना रतलाम में संपर्क कर सकते हैं ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *