इंदौर : मंगलवार को यातायात पुलिस के अधिकारी- कर्मचारियों ने क्रेन और सपोर्ट के माध्यम से सियागंज, रानीपुरा, एमटीएच, खातीपूरा, ,मृगनयनी, व एमजी रोड पर गांधी हॉल तक के हिस्से में जो वाहन गलत ढंग से सड़कों पर पार्क किए गए थे उन पर कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई को देखकर दुकानदारों ने बाहर रखे हुए अपने सामान को आनन-फानन में हटाना शुरू कर दिया । इस कार्रवाई से आवागमन सुचारू रूप से चलने लगा साथ ही सड़कें चौड़ी नजर आई। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रणजीत सिंह देवके , उप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार उपाध्याय ,थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।ट्रैफिक पुलिस ने तोपखाना गुरुद्वारा से लेकर गांधी हाल तक बीच रोड पर खड़े ठेलों को भी हटा कर सड़क पर वाहनों के आवागमन को सुगम बनाया। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के साथ यातायात में बाधक ठेले वालों पर भी की कार्रवाई
Last Updated: March 17, 2021 " 12:19 pm"
Facebook Comments