इंदौर : इंडियन पेट्रोल पंप खंडवा रोड इंदौर पर डकैती डालने की योजना बनाते तेजाजी नगर पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक देशी पिस्टलनुमा कट्टा, जिन्दा कारतूस, धारदार चाकू तथा लोहे की टामी व रॉड बरामद किए गए हैं। आऱोपीगणों के विरुध्द इन्दौर के थाना खजराना एवं अन्य थानों में चोरी के कई अपराध दर्ज हैं।
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए बदमाश।
पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम को मुखबिर तंत्र के जरिए सूचना मिली थी कि इंडियन पेट्रोल पंप खंडवा रोड ,इंदौर पर कुछ बदमाश कट्टा , चाकू , टॉमी व अन्य हथियार लिए संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं, जो थाना क्षैत्र में गंभीर वारदात कर सकते हैं। थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची। वाहनों को घटना स्थल से कुछ दूरी पर खडा कर पुलिस पार्टी के साथ पैदल सर्चिंग की गई, तभी मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार बदमाश ढाबे के पीछे संदिग्ध अवस्था मे दिखे , जो आपस में बातचीत कर रहे थे कि आज रात हम सब मिलकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालेगें । यदि हमारे काम को कोई रोकने में बीच में आए तो अपने – अपने हथियारों से हमला करना है । बदमाशों की इस तरह की डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुए पुलिस फोर्स द्वारा बदमाशों को घेराबंदी कर पकडा गया । पकडे गए बदमाशों के नाम शाहरुख पिता हनीफ शाह उम्र 23 साल निवासी राजीव नगर बडला थाना खजराना इंदौर, मोहसिन पिता शकील उम्र 18 साल निवासी प्रिंस कॉलोनी थाना खजराना इंदौर, सलमान पिता चांद खा उम्र 28 साल निवासी गोद नगर थाना खजराना इंदौर और शादाब पिता शकील शेख उम्र 20 साल निवासी रोशन नगर थाना खजराना बताए गए हैं।
आरोपियों व अन्य दो साथियों के विरूद्ध थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 525/2021 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अवैध हथियार के संबंध में तथा उपरोक्त घटना में अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की गई। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।