अभी तक कुल 17 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार।
एक महिला फरियादी को डिजिटल अरेस्ट कर ठग ली थी डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक राशि।
इंदौर : Digital Arrest ऑनलाइन ठगी प्रकरण में एक और आरोपी को नार्थ 24 परगना (पश्चिम बंगाल) से, क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रकरण में देश के विभिन्न राज्यों से पूर्व के 16 आरोपी सहित अभी तक कुल 17 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल में ऑनलाइन ठगी करनेवाली कई गैंग सक्रिय होना, आरोपी ने पूछताछ में कबूला।
आरोपियों ने एक महिला फरियादी को डिजिटल अरेस्ट कर 01 करोड़ 60 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की थी।
प्रकरण मे अभी तक 100 से अधिक बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं।
आरोपियों के नाम :-
ऑनलाइन ठगी के मामले में अभी तक कुल 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनके नाम (1). प्रतीक जरीवाला (सूरत,गुजरात),
(2) अभिषेक जरीवाला, (सूरत,गुजरात)
(3). चंद्रभान बंसल(मेहर, म.प्र)
(4). राकेश कुमार बंसल, (मेहर, म.प्र)
(5).विवेक रंजन उर्फ पिंटू गिरी निवासी जिला खेड़ा (गुजरात),
(6). अल्ताफ कुरैशी निवासी,( जिला आनंद, गुजरात)
(7). अभिषेक चक्रवर्ती (कूच बिहार ,पश्चिम बंगाल),
(8) रोहन शाक्य (सीहोर म.प्र)
(9) आयुष राठौर (सीहोर, म.प्र)
(10) निलेश गोरेले (भोपाल, म.प्र)
(11) अभिषेक त्रिपाठी (भोपाल म.प्र)
(12).मनोज कुमार (श्रावस्ती उ.प्र.),
(13).आगम साहनी (लखनऊ ,उ.प्र.)
(14).गौरव तिवारी (सिवनी, म.प्र)
(15).योगेश पटले (सिवनी, म.प्र)
(16).सुजल सूर्यवंशी (सिवनी, म.प्र) और
(17).स्वपन मोदक (नार्थ 24 परगना ,पश्चिम बंगाल) होना बताए गए हैं।
आरोपियों से अभी तक 17 मोबाइल,12 पासबुक ,08 एटीएम कार्ड्स, 12 सिम कार्ड्स, और 07 अकाउंट ओपनिंग फॉर्म जब्त किए गए हैं।