आरोपी के कब्जे से 04 कार्टून में भरे 1020 पीस डुप्लीकेट बाम बरामद।
इंदौर : आदर्श ए.पी. बाम का डुप्लीकेट बाम बेचने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने संयोगितागंज थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4 कार्टून में 1020 पीस लूना ए.पी. स्पेशल डुप्लीकेट बाम बरामद हुआ।
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए इस आरोपी का नाम अशोक वर्मा नि.अनुदेशक नगर सुखलिया इंदौर का होना बताया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना संयोगितागंज में अपराध धारा 420 भादवि. व 63,65 कॉपीराइट अधि. संशोधित 1957 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई और विवेचना थाना संयोगितागंज पुलिस द्वारा की जा रही है।
Facebook Comments