डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स पेश करेंगे सुरमई गीतों की बानगी
Last Updated: July 1, 2023 " 03:34 pm"
लाभ मंडपम में शनिवार शाम 7.30 बजे होगा कार्यक्रम।
इंदौर : साल भर मरीजों के उपचार में जुटे रहने वाले डॉक्टर्स कला संस्कृति से जुड़ी विधाओं में भी पारंगत होते हैं। डॉक्टर्स डे पर रेसकोर्स रोड अभय प्रशाल स्थित लाभ मंडपम में आयोजित संगीत की महफिल में डॉक्टर्स अपनी गायन प्रतिभा से श्रोताओं को रूबरू कराएंगे।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इंदौर इकाई और एमजीएम एलुमनी एसोसिएशन के बैनर तले स्पंदन डॉक्टर्स कल्चरल ग्रुप की यह 132 वी प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम शाम को ठीक 7.30 बजे प्रारंभ होगा।
ये डॉक्टर्स देंगे प्रस्तुति :-
कार्यक्रम में डॉ. मनोज भटनागर, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. राजेंद्र चौबे, डॉ. संजय लोंढे, डॉ. प्रमोद नीमा, डॉ. हेमंत मंडोवरा, डॉ. अमित वर्मा, डॉ. अतुल भट्ट, डॉ. पिनाक भटनागर, डॉ. मून जैन, डॉ. रुचि शाह और डॉ. निकिता भटनागर। संगीत संयोजन रवि सालके का है।
आईएमए इंदौर के अध्यक्ष डॉ. अनिल भदौरिया, सचिव डॉ. विजय हरलालका, एमजीएम एलुमनी एसो. के अध्यक्ष डॉ. शेखर राव और सचिव डॉ. संजय लोंढे ने शहर के तमाम चिकित्सकों को परिवार सहित इस कार्यक्रम में पधारकर उसका लुत्फ उठाने का आग्रह किया है।