इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शुक्रवार को इंदौर प्रवास के दौरान प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन और सोपा इंडिया के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन ने उनसे सौजन्य मुलाकात की। डॉ. जैन ने इस दौरान अपनी लिखी दो पुस्तकें GOLDAN INSIGHT – Enterprising soyabean and Enterprising knowledge मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भेंट की। मुख्यमंत्री ने दोनों पुस्तकों के लेखन के लिए डॉ. डेविश जैन को बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। अन्य विशिष्टजन भी इस दौरान मौजूद रहे।
Facebook Comments