अवैध रूप से सट्टे की गतिविधियां संचालित करने वाले 3 सटोरियों को पुलिस थाना हीरा नगर इंदौर ने बन्दी बनाया है।
आरोपियों से कुल 4 लाख 78 हजार रुपए नकद व चार मोबाइल जब्त किए गए हैं। आरोपीगण सड़क पर घूम घूम कर जगह बदल बदल कर सट्टा। लेते थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन सटोरियों को लवकुश विहार सब्जी मंडी के पास से सट्टा लेते हुए पकड़ा गया। सटोरियों के नाम 1. दीपेश पिता हटेसिंह भाटी उम्र 28 साल निवासी जगजीवन राम नगर, 2. गौरव पिता सुनील राजगुरु उम्र 28 साल निवासी शिवाजी नगर, 3. निर्मल पिता गोविंदराम पाल उम्र 38 साल निवासी स्कीम नम्बर 51 बताए गए हैं। आरोपियों से 4 लाख 78 हजार रुपए नकदी, एक्टिवा एमपी 09 एल ई 4826, बाइक टीवीएस स्पोर्ट एमपी 09 एनजे 0846, चार मोबाइल फोन आईफोन 12, सैमसंग गैलेक्सी J7, रेडमी नोट प्रो, वीवो V15 प्रो, कापी और सट्टा पर्ची मिली। आरोपियों के खिलाफ हीरा नगर पुलिस ने गैंबलिंग अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस पता कर रही है। ये भी जानकारी ले रहे है कि किन लोगो को ये सट्टा उतारते थे, वही कौन लोग इन्हें सट्टा देने आते थे। पूछताछ के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
तीन सटोरिये गिरफ्तार, लाखों रूपए नकद, मोबाइल, दो पहियां वाहन और सट्टा पर्ची बरामद
Last Updated: October 12, 2021 " 04:56 pm"
Facebook Comments