रहवासियों ने दी चरणबद्ध आंदोलन, विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी।
इंदौर : तुलसी नगर कॉलोनी सहित क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों के रहवासी स्थानीय प्रशासन व प्रदेश शासन द्वारा तुलसी नगर कॉलोनी को शहर की 101 वैध की जा रही कॉलोनियों की सूची में शामिल नहीं किए जाने पर आक्रोशित हैं। उन्होंने इसे लेकर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। इस क्रम में कॉलोनी के रहवासी सर्वप्रथम 23 मई को रवींद्र नाट्यगृह में होने वाले कार्यक्रम में प्रशासन के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर तुलसी नगर को यथाशीघ्र वैध घोषित करने की मांग करेंगे।
धरना – प्रदर्शन के साथ चुनाव का करेंगे बहिष्कार।
रहवासियों के अनुसार दो- तीन दिनों के अंदर तुलसी नगर को वैध करने की घोषणा नहीं की गयी तो क्षेत्र के रहवासी क्रमबद्ध तरीके से धरना, अनशन करने के साथ साथ सभी राजनीतिक पार्टियों, नेताओं का बहिष्कार तथा आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे।
ये निर्णय तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ एवं श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से आहूत क्षेत्र के रहवासियों की आपात बैठक में लिए गए। बैठक में तुलसी नगर के रहवासियों के अलावा बड़ी संख्या में महालक्ष्मी नगर, साईंकृपा कॉलोनी, पुष्पविहार, एमआर 4, 5, राधिका पैलेस, पावनधाम, समर पार्क एवं अन्य कॉलोनियों के रहवासी तथा रहवासी संघों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वार्ड क्रमांक 36 -37 रहवासी महासंघ के अध्यक्ष राजेश तोमर ने कहा कि विगत 11 सालों से तुलसी नगर के रहवासी तुलसी नगर के नियमितीकरण को लेकर संघर्षरत हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक द्वारा अनगिनत बार आश्वासन देने के बावजूद तुलसी नगर को वैध की जा रही 101 कॉलोनियों की सूची में शामिल नहीं किया गया, जिससे रहवासियों में शासन,प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध तीव्र आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के रहवासियों द्वारा विगत कई वर्षों से सभी तरह के करों के भुगतान के बावजूद, कॉलोनी में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया गया है।
रहवासी महासंघ के सचिव संदीप जोशी ने कहा कि कॉलोनी का नियमितीकरण नहीं होने से बैंकें रहवासियों को मकान बनाने के लिए लोन नहीं दे रही हैं।
श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव शिव बहादुर सिंह ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शासन प्रशासन की अकर्मण्यता एवं असहयोगात्मक रवैये के विरुद्ध कॉलोनियों के रहवासियों में भारी रोष व्याप्त है, जिसके फलस्वरूप रहवासी सड़क पर अपनी लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य हो रहे हैं। बैठक को शम्भुनाथ सिंह, बसंत नायक एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर उपस्थित रहवासियों जिसमें अनेक महिलाएं भी शामिल थी, ने शासन व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध नारे लगते हुए तुलसी नगर के यथाशीघ्र नियमतिकरण की मांग की। बैठक में श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संजय यादव, विवेक शर्मा, महिप धींग, राहुल ठक्कर, बड़ी संख्या में कॉलोनी के वरिष्ठ जन और महिलाएं उपस्थित थे।