इंदौर : शहर में कोरोना संक्रमण से होनेवाली मृत्यु दर में भले ही कमीं आई हो पर ये सिलसिला पूरीतरह थमा नहीं है। रोज एक- दो जिंदगियां कोरोना की भेंट चढ़ रही हैं। गुरुवार को भी कोरोना ने एक डॉक्टर सहित दो लोगों की जिंदगी छीन ली।
12 फीसदी से ज्यादा नए मामले आए सामने।
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा गुरुवार 21 मई के जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उनके मुताबिक कोरोना संक्रमण के औसत मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बीते कुछ दिनों से 7 से 9 फीसदी सैम्पल कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे थे पर गुरुवार को संक्रमित सैम्पल 12 फीसदी से ज्यादा रहे।
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 465 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। पेंडिंग सैम्पल सहित कुल 599 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट सीएमएचओ कार्यालय को प्राप्त हुई। इनमें से 521 सैम्पल निगेटिव पाए गए जबकि पॉजिटिव सैम्पल 76 रहे। इन्हें जोड़कर देखा जाए तो आज दिनांक तक कुल 27425 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आ चुकी है।इनमें 2850 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं।
डॉक्टर सहित दो की मौत..
गुरुवार को कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की सांसें थम गई। इनमे एक डॉक्टर बताए गए हैं, जो चोइथराम अस्पताल में भर्ती थे। इन्हें मिलाकर कोरोना से अबतक 109 मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों में 67 की बढ़ोतरी।
कोरोना संक्रमण का दायरा भले ही बढ़ रहा हो पर उसको शिकस्त देनेवालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को कोविड अस्पतालों से 67 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अब तक 1280 मरीज कोरोना को परास्त कर चुके हैं। 1461 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है। उधर क्वारन टाइन सेंटरों से भी अभी तक 2592 लोगों को घर भेज दिया गया है।