इंदौर : कोरोना से डेथ रेट याने मृत्यु दर के मामले में इंदौर अभी भी आगे बना हुआ है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कोरोना से कोई मृत्यु न हुई हो। मंगलवार को भी 4 मरीज कोरोना की बलि चढ़ गए। उधर नए संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला भी थम नहीं रहा है, हालांकि वह औसत फिर 3 फीसदी से कम हो गया है।
34 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि।
सीएमएचओ कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार 23 जून को 1373 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। पुराने सैम्पल के साथ 1580 सैम्पलों की जांच की गई। 1519 सैम्पल निगेटिव और 34 पॉजिटिव पाए गए। 13 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव मिले जबकि 14 सैम्पल जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए। आज दिनांक तक की बात करें तो इंदौर में कुल 75 हजार 969 सैम्पल्स की जांच की गई। 4461 अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 73 फीसदी से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।
लगातार बढ़ रही मृत्यु दर।
इंदौर में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया हो लेकिन मृत्यु दर पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। मंगलवार को 4 और मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। इसे मिलाकर अब तक 207 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इसको औसत में ढाला जाए तो मृत्यु दर 5 फीसदी के करीब बैठती है।
12 मरीजों को अस्पताल से दी गई छुट्टी।
मंगलवार को 12 मरीज कोरोना से मुक्त होकर अस्पताल से घर लौटे। इन्हें मिलाकर अब तक 3290 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में सफल रहे हैं। 964 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।