थाना प्रभारियों को प्रमोशन देकर बनाएंगे एसडीओपी, मप्र में अब सुधर रहे हालात- नरोत्तम

  
Last Updated:  May 4, 2021 " 05:40 pm"

इंदौर : शिवराज सरकार ने थाना प्रभारी स्तर के अधिकारियों को प्रमोशन देकर उन्हें sdop बनाने का ऐलान किया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि करीब 160 थाना प्रभारी इस निर्णय से लाभान्वित होंगे।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जवान सड़कों पर तैनात हैं। सरकार उनकी हौसला अफजाई में कोई कसर नहीं रखेगी।

अन्य प्रदेशों की तुलना में सुधर रहे हालात।

गृहमंत्री मिश्रा ने दावा किया कि अन्य प्रदेशों की तुलना में मप्र में हालात सुधर रहे हैं।सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 12 हजार नए मामले सामने आए जबकि 13 हजार ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 85 फ़ीसदी हो गया है।

85 हजार एक्टिव केस हैं प्रदेश में।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मप्र में इस समय 85 हजार एक्टिव केस हैं। प्रतिदिन 50 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। सोमवार को रिकॉर्ड 64 हजार टेस्ट किए गए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे 99 फ़ीसदी मरीजों को मेडिकल किट दी जा रही है।

541 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध होगी।

गृहमंत्री मिश्रा ने प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर हालात में सुधार का दावा करते हुए कहा कि मंगलवार को मप्र में 541 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाएगी।

82 लाख को लगे टीके।

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में वैक्सिनेशन प्रोग्राम तेजी से चलाया जा रहा है। 82 लाख लोगों को टीका लग चुका है। 3 करोड़ से ज्यादा लोगों का सर्वे भी करवा चुके हैं।

निजी अस्पतालों में लूट- खसोट की जांच होगी।

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना पीड़ितों को सरकारी अस्पतालों में इलाज के साथ अन्य सभी सुविधाएं मुफ्त में मुहैया कराई जा रही हैं। निजी अस्पतालों में की जा रही लूट- खसोट की जांच करवाने की बात भी उन्होंने कही।

कांग्रेस का काम केवल भ्रम फैलाना है।

पूर्व सीएम कमलनाथ के वैक्सीन वाले बयान को लेकर पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को आलोचना के अलावा कुछ आता नहीं है।पीड़ितों के आंसू पोंछने वाला एक भी काम कांग्रेसियों ने नहीं किया है। वे केवल जनता में भ्रम फैलाना जानते हैं और उसी में लगे हुए हैं।

बंगाल में क्रूरता की हदें हो रहीं पार।

नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याएं और लूटमार पर रोष जताते हुए कहा वहां तृणमूल के लोग क्रूरता की हद पार कर रहे हैं।बीजेपी इस मामले में विरोध प्रदर्शन करेगी।

आज कोरोना की रिपोर्ट में 12 हज़ार नए केस और 13 हज़ार ठीक हुए

प्रदेश दूसरे राज्यो की तुलना में सुधार के मामलों में 7 नंबर पर है।

रिकवरी रेट 85 प्रतिशत हो गई है।

85 हज़ार केस है एक्टिव

प्रदेश में 50 हज़ार प्रति दिन टेस्ट कर रहे है। कल 64 हज़ार किये थे रिकॉर्ड बनाया गया है।

होम आइसोलेशन वाले 99 प्रतिशत लोगो को मेडिकल किड दे रहे है।

आज प्रदेश में 541 मेट्रिक टन ऑक्सिजन उपलब्ध होगी।

82 लाख लोंगो को टीका लग चुंका है।

3 करोड़ से ज़्यादा लोगो का सर्वे करवा चुंके है।

कमलनाथ के वैक्सीन वाले बयान पर कहा

हमे कोसने वालो राजनीति करने वालो आप बता दो कहाँ से लाएंगे कुछ भी कर लो कांग्रेस आलोचना करेगी। पहले भी भ्रम फैला रहे थे। पीड़ित लोगो की सेवा करने वाला एक भी काम नहीं किया कांग्रेसियों ने

सरकारी अस्पतालो में सब कुछ निशुल्क है। निजी अस्पतालों में जहां लूट हो रही है वहां जांच होगी

कुरुरता की हदे पार हो रही है पश्चिम बंगाल में दुकाने लुट रही है हत्याएं हो रही है। पार्टी डिसाइड करेगी ममता के खिलाफ प्रदर्शन करने पर

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *