प्रेमी ने गला दबाकर की थी गर्लफ्रेंड की हत्या, फ्रीज में छुपा दिया था शव।
नई दिल्ली : श्रद्धा मर्डर कांड को लोग अभी भूले भी नहीं थे की दिल्ली में फिर एक युवती की उसके प्रेमी ने हत्या कर शव ढाबे के फ्रीज में छुपा दिया। पुलिस ने फ्रीज से लड़की का शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र का ये मामला बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम साहिल गहलोत बताया गया है। उससे पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि मृतका आरोपी की प्रेमिका थी। हालांकि अब तक ये सामने नहीं आया है कि आरोपी ने युवती की हत्या किस कारण से की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस का मानना है कि युवती की हत्या दो-तीन दिन पहले की गई है।
कार में गला दबाकर की हत्या।
मिली जानकारी के मुताबिक लड़की की हत्या कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास कार में गला दबाकर की गई और उसका शव ढाबे के फ्रीज में छुपा दिया था।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 18 नवंबर को 2022 को श्रद्धा मर्डर केस उजागर हुआ था। दिल्ली के महरौली इलाके में आरोपी आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर दी थी। आरोपी आफताब ने शव के 35 टुकड़े कर उन्हें फ्रीज में रखा था और धीरे धीरे शव के टुकड़ों को दिल्ली के अलग अलग इलाकों में ठिकाने लगाया था। आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को रखने के लिए फ्रीज खरीदा था।