इंदौर : बीजेपी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस से जन्मजयंती 6 जुलाई तक जिले के सभी बूथों पर स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान का पखवाडा चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत रविवार को जिले के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में वृहद स्तर पर स्वच्छता और पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसके तहत मुक्ति धाम, स्कूल, मैदानों की सफाई, सार्वजनिक क्षेत्रों की सफाई, पुराने कुए और बावडियों की सफाई व पौधा रोपण किया गया।
स्वच्छता अभियान की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।इसके बाद देवगुराड़िया क्षेत्र स्थित प्राचीन महादेव मंदिर प्रांगण व बावडी की सफाई की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रावलिया, मुकेश सूरा, घनश्याम नरोलिया, धर्मेंद्र वर्मा सहित वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
पंचायतों में भी चलाया सफाई अभियान।
जिले के 954 बूथों की 312 ग्राम पंचायतों और 8 नगर पंचायतों में भी रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। देपालपुर विधान सभा के बेटमा मण्डल में वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल सिंह चौधरी, महामंत्री गुमान सिंह पवार और बब्बी दरबार ने, महू विधान सभा के महू गांव मण्डल में भाजपा प्रदेश महामंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष कविता पाटीदार ने, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राधेश्याम यादव, शेखर बुंदेला, पीयूष अग्रवाल ने महू शहर में, वरिष्ठ भाजपा नेता कंचनसिंह चौहान ने ग्राम पंचायत पिगदंबर में, डॉ रीता उपमन्यु ने ग्राम पंचायत किशनगंज, सुनील तिवारी ने ग्राम पंचायत न्यू गुराड़िया में, राऊ विधान सभा में महेन्द्र ठाकुर ने मोरोद माचल, रामस्वरूप गेहलोद ने रिजलाय, मुकेश जरिया, मनोज पाटीदार, सुभाष पाटीदार ने ग्राम पंचायत कोदरिया, सांवेर विधान सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता देवराज सिंह परिहार, सुरेश धनखेडी ने, अंतर सिंह दयाल के नेतृत्व में पालिया मण्डल सहित वरिष्ठ भाजपा नेता, गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ताओं ने अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में वृहद रुप से उक्त अभियान को चलाया ।
6 जुलाई को जिले के 954 बूथों पर वृहद पौधारोपण अभियान ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर और वृहद पौधारोपण अभियान प्रभारी महेंद्र ठाकुर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार जिले में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। जिले की सभी विधानसभाओं के 15 मण्डलों के 954 बूथों पर प्रभारियों के माध्यम से वृहद स्तर पर फलदार, ऑक्सीजन देने वाले, जल्दी बढ़ने वाले पौधे विशेष रूप से लगाये जाएंगे। बड़े होने तक उनकी समुचित देखभाल की व्यवस्था भी की जाएगी।