अ.भा. दशनाम गोस्वामी समाज की महापंचायत में बोले सांसद लालवानी।
मंच पर आकर युवक- युवतियों ने परिचय दिया।
इंदौर : देश विदेश में सनातन धर्म की पताका को पूरी बुलंदी के साथ दशनाम गोस्वामी समाज फहरा रहा है।
ये विचार सांसद शंकर लालवानी ने राजीव गांधी चौराहा स्थित एक गार्डन में आयोजित अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज की महापंचायत में अतिथि के बतौर व्यक्त किए। इस मौके पर केवडेश्वर महामंडलेश्वर धर्मेंद्र पुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. महेश गिरी,विधायक जीतू पटवारी,पूर्व विधायक जीतू जिराती, राजेंद्र भारती, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
लालवानी ने आगे कहा कि धर्म की ध्वजा को बढ़ाने के लिए केंद्र में मोदी सरकार और मध्य प्रदेश मे शिवराज सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाई जा रही है।
विधायक पटवारी ने कहा कि समाज को राष्ट्र धर्म की प्रेरणा देने की गोस्वामी समाज की पहल सराहनीय है।
राष्टीय अध्यक्ष डॉ. महेश गिरी ने कहा कि देश में गोस्वामी समाज की संख्या 4 प्रतिशत से अधिक है, अत उस मान से राजनीति में हिस्सेदारी मिलना चाहिए। मठ मंदिरों पर जिन्होंने अतिक्रमण किया है उसे तुरंत हटाया जाए।
राजेंद्र भारती ने कहा कि गोस्वामी समाज को उसका हक जरूर मिलना चाहिए। शहीद समरसता मंच के मोहन गिरी ने कहा कि गोस्वामी केवल एक जाति का नाम नहीं होकर राष्ट्र धर्म का नाम है। हमारे मठ मंदिर अखंडता के केंद्र बिंदु है।
कार्यक्रम प्रभारी कमलपुरी गोस्वामी ने बताया कि महापंचायत के
दूसरे सत्र में दशनाम गोस्वामी समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। इनमें बैंकर,प्रबंधक,एडवोकेट, इंजीनियर आदि शामिल थे। सम्मेलन में मध्यप्रदेश सहित राजस्थान,महाराष्ट्र,गुजरात पंजाब,हरियाणा, झारखंड,उतराखड,कर्नाटक,उत्तरप्रदेश,आंध्रप्रदेश,छत्तीसगढ़, बिहार आदि राज्यों के 376 युवक – युवतियों ने भाग लिया।इस मौके पर एक परिचय पुस्तिका भी प्रकाशित की गई जिसका मंच पर अतिथियों ने विमोचन किया। अतिथि स्वागत जनपद अध्यक्ष जबलपुर चंद्र किरण गिरी,बाबूलाल भारती, सुरेंद्र गिरी,सीमा पुरी,कर्मा पुरी,मनीषा पुरी, गोस्वामी प्रीति गिरी,दयानंद गिरी, मंगल भारती, ब्रजेश पुरी मनीष गोस्वामी, विजय भारती दशरथ गिरी, पूजा भारती,ने किया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह राज भारती, डी के गोस्वामी,कुसुम गिरी,प्रेमनारायण पूरी ने प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन राजेश गोस्वामी राष्टीय उपाध्यक्ष ने किया।अंत में योगेंद्र पुरी ने आभार माना।