इंदौर में स्थापित हो पत्रकारिता विश्वविद्यालय : उत्तम स्वामी जी।
स्टेट प्रेस क्लब के तीन दिवसीय पत्रकारिता महोत्सव का आगाज।
इंदौर : आजादी के आंदोलन में पत्रकारों का अहम योगदान रहा है। समाज को दिशा देने का काम पत्रकार करता है। राष्ट्र के निर्माण में पत्रकारिता की बड़ी भूमिका है। लोगों को जागरूक कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम पत्रकारिता कर सकती है। ये विचार कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने व्यक्त किए। वे स्टेट प्रेस क्लब के बैनर तले स्थानीय जाल सभागृह में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के शुभारंभ समारोह में बोल रहे थे।
देश को विश्व गुरु बनाने में निभाएं अपनी भूमिका।
राज्यपाल गेहलोत ने आगे कहा कि पत्रकार सत्यता और निष्पक्षता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए देश को विश्वगुरु बनाने में भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
अंधश्रद्धा के खिलाफ अलख जगाए पत्रकार।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तम स्वामी जी ने इंदौर को पत्रकारिता का गढ़ निरूपित किया। उन्होंने धर्म के नाम पर अंधश्रद्धा फैलाने वाले बाबाओं को आड़े हाथों लेते हुए पत्रकारों को आह्वान किया कि वे समाज में जागृति लाकर ऐसे तत्वों को बेनकाब करें। उन्होंने इंदौर में पत्रकारिता यूनिवर्सिटी स्थापित करने पर भी जोर दिया।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने किया और आभार आकाश चौकसे ने माना। आलोक वाजपेई के बांसुरी पर बजाए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।