एक नाबालिग को भी लिया हिरासत में।
आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल जब्त।
इंदौर : दोपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर को पकड़ने में, पुलिस थाना परदेशीपुरा को सफलता मिली है। आरोपियों ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।आरोपियों से चोरी की 03 मोटरसाइकिल जब्त की गई।
परदेशीपुरा थाने की पुलिस थाना क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्धों की चैकिंग कर रही थी। सफेद मंदिर के पास वाहन चैकिंग के दौरान ब्लैक कलर की लिवो मोटर सायकल MP09VD7252 को रोककर चेक किया गया। वाहन चालक ,उसके दोस्त और उनके साथ उपस्थित अन्य विधि विरुद्ध बालक से गाडी के कागज के बारे। में पूछने पर टाल मटोल करते हुए कोई भी कागज नहीं होना बताया। संदेह होने पर वाहन चालक उसके दोस्त और विधि विरुद्ध बालक से नाम पता पूछने पर (1) लखन उर्फ बीड़ी बच्चा निम्जे, उम्र 18 साल नि. सिल्वर पार्क बायपास इंदौर (2) आकाश उर्फ कालू जाट उम्र 21 साल नि.सर्वहारा नगर इंदौर तथा विधि विरुद्ध बालक उम्र 16 साल होना बताया ।
पूछताछ पर वाहन चालक ने उक्त मोटर सायकल को लसुड़िया क्षेत्र से दिनांक 03/01/2024 को चुराना स्वीकार किया। आरोपी लखन उर्फ बीड़ी बच्चा के कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक MP09VD7252, (इंजन न. JC71E71012175, चेचिस न. ME4JC716JH7004282) कीमत करीब 40,000/- रुपये को विधिवत पंचनामा बनाकर धारा 379 भादवि में जब्त किया गया। बाद आरोपी लखन उर्फ बीड़ी बच्चा से आगे पूछताछ करने पर दो और वाहन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के घर से MP09NS3791नंबर की होंडा साइन ब्लेक रंग की कीमत करीबन 40,000 व एक अन्य hMP09VA8066 की महिंद्रा स्कूटर कीमत करीबन 30,000/- रुपये जब्त की गई। उक्त वाहन जनता क्वार्टर एवम् परदेशीपुरा क्षेत्र के पास से चुराए गए थे।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।