22 जनवरी को इंदौर में मनेगा दीपोत्सव, एक करोड़ ग्यारह लाख दीपों से जगमगाएगा शहर

  
Last Updated:  January 6, 2024 " 01:55 am"

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बैठक संपन्न।

31 हजार बच्चों द्वारा पेंटिंग का भी बनेगा विश्वरिकॉर्ड ।

इंदौर में भव्य स्वरूप में मनेगा श्री राम उत्सव- मंत्री सिलावट।

14 से 22 जनवरी तक इंदौर में मनेगा श्रीराम मंदिर का लोकार्पण महोत्सव ।

शहर के मॉल व शॉपिंग कॉम्पलेक्स में विशेष साज सज्जा करने वाले संस्थान को किया जाएगा पुरस्कृत – महापौर

विभिन्न संगठनो द्वारा 22 जनवरी को आतिशबाजी, विद्युत सज्जा, प्रसाद वितरण, वस्त्र वितरण व अन्य समारोह आयोजित होंगे।

शहर के तमाम बाजार भगवा ध्वजों से सजे नजर आएंगे।

चौराहों पर होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण।

भजन, कीर्तन और महाआरती के भी होंगे आयोजन।

इंदौर : आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने जा रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास इंदौर शहर में भी नजर आएगा। सैकड़ों बरसों के संघर्ष के बाद रामलला पुनः अपने मूल जन्मस्थान पर विराजित होने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक घटना का उत्सव इंदौर में भी दिनांक 14 से 22 जनवरी तक भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा। इसी सिलसिले में नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन एआईसीटीएसएल सभागार में किया गया। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी सहित शहर के जनप्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहे।

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रेजेटेशन के माध्यम से 550 वर्ष पूर्व से अब तक श्री राम मंदिर के इतिहास व सहयोगीयों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने 14 से 22 जनवरी तक मनाए जाने वाले श्रीराम मंदिर लोकार्पण महोत्सव की रूपरेखा के बारे में भी जानकारी दी।

बैठक में निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावडा, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेन्दोला, श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, महेन्द्र हार्डिया, मुध वर्मा,गोलू शुक्ला, सभापति मुन्नालाल यादव, समस्त महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, शहर के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, रहवासी, होटल, मार्केट, स्कूल-कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे।

एक करोड़ 11 लाख दीयों से पूरे इंदौर को जगमगाएं।

नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है और सातवी बार भी स्वच्छता में नंबर वन शहर बनेगा। उन्होंने शहर के समस्त संगठन व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इंदौर शहर में 22 जनवरी को 1 करोड 11 लाख दीये प्रज्वलित करने का आहान किया। उन्होने कहा कि इंदौर शहर के समस्त पार्षदगण अपने-अपने वार्ड क्षेत्र स्थित स्कूलों में प्रभु श्रीराम और अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर को लेकर पेटिंग स्पर्धाओं का आयोजन करे। शहर के 31 हजार से अधिक बच्चों की पेंटिग स्पर्धा का आयोजन कर इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की कार्रवाई करने के निर्देश भी मंत्री विजयवर्गीय ने दिए।

भव्य स्वरूप में मनेगा श्रीराम उत्सव ।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि 22 जनवरी का दिन हम सभी के गौरव का दिवस है, कई वर्षो के संघर्ष के बाद यह दिन आया है, इस लिये इस दिन को उत्साह व उमंग के साथ त्यौहार की तरह मनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा कि इंदौर अदभुत शहर है। अन्य शहर जब सोचते हैं, तब तक इंदौर वह कार्य कर चुका होता है। इंदौर में मनाया जा रहा राम मंदिर लोकार्पण महोत्सव सभी के सहयोग से भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आज बहुत ही अच्छा दिन है, इंदौर जो कि लगातार स्वच्छता मे 6 बार नंबर वन शहर है, दिल्ली में आयोजित स्वच्छता अवॉर्ड समारोह के लिये इंदौर को आमंत्रित किया गया है, इसके साथ ही आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह होने जा रहा है, यह भारत के लिये गौरव कि बात है, 550 वर्षो के बाद भगवान श्रीराम की प्रतिमा मंदिर में स्थापित होने जा रही है। इस पल को उत्सव के रूप में मनाने के लिए शहर के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, रहवासी, होटल, मार्केट, स्कूल-कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने उत्सव के संबंध में जो सुझाव दिए हैं,उनके अनुरूप सभी की सहभागिता से इंदौर में 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक प्रभु श्रीराम का उत्सव मनाया जाएगा।

श्रेष्ठ साज सज्जा के लिए देंगे पुरस्कार।

महापौर भार्गव ने बताया कि श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व ही इंदौर के विश्राम बाग में 21 टन से अधिक स्क्रेप से श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण किया गया है। इंदौर में 14 से 22 जनवरी तक हर गली-मोहल्ले, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल, होटल, रेस्टोरेन्ट, स्कूल-कॉलेज में विशेष विद्युत सज्जा, विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जो भी संस्थान व संगठन अच्छा डेकोरेशन करेगा उसका चयन कर उसे निगम द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

प्रमुख चौराहों पर राम मंदिर की प्रतिकृति स्थापित करेगा आईडीए।

इस अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चांवडा द्वारा इंदौर शहर के प्रमुख चौराहो पर प्रभु श्रीराम व मंदिर की एक्रेलिक प्रतिकृति स्थापित करने की घोषणा की गई।

भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि 550 साल के कडे संघर्ष के बाद श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ है, इसके हम सभी साक्षी बनने जा रहे है। नई पीढी को इसकी जानकारी मिली, इसके लिये स्कूलों में संघर्ष की प्रदर्शनी लगाई जाए साथ ही 56 दुकान, सराफा व शहर के विभिन्न स्थानो की चाट-चौपाटी पर 22 जनवरी को स्थानीय गायक द्वारा श्रीराम के भजन और रामचरित मानस की चौपाइयों का पाठ किया जाए।

राजवाड़ा पर लड्डू वितरण होगा।

विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शहर के मध्य क्षेत्र राजबाडा पर एलईडी स्क्रीन लगाने के साथ ही 5100 किलो ग्राम लड्डुओं का भी वितरण किया जाएगा।

शराब व मांस मटन की दुकानें बंद रहेंगी।

महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा ने कहा कि इंदौर शहर में 22 जनवरी को समस्त शराब एवं मांस-मटन की दुकानें बंद करने की अपील की गई, जिस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा तत्काल निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, रहवासी, होटल, मार्केट, स्कूल-कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियो द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति देने के साथ कई सुझाव भी दिए गए।

लघु उद्योग एसो. के सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समस्त उद्योगो में लाइव प्रसारण किया जाएगा।

होटल एसोसिएशन के सुमित सूरी ने कहा कि शहर के समस्त होटलों में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति लगाकर सेल्फी पॉइन्ट बनाया जाएगा, साथ ही होटल में प्रसाद वितरण किया जाएगा और आगामी 26 जनवरी तक समस्त होटलो में विशेष विद्युत सज्जा भी की जाएगी।

56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि 56 दुकान परिसर में भगवान श्री राम की विशाल प्रतिकृति का निर्माण किया जा रहा है, साथ ही 20 से 22 जनवरी 2024 तक भजन संध्या, कबीर समारोह के साथ्ज्ञ ही ढोल पार्टी का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक संस्थान में भगवा ध्वज लगाए जाएंगे।

क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के रमेश खंडेलवाल ने कहा कि संपूर्ण क्लॉथ मार्केट में 600 से अधिक श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति लगाई जाएगी, मार्केट में विशेष प्रवेश द्वार, गेट का निर्माण किया जाकर, हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का भी पाठ किया जाएगा। इसके साथ ही क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन द्वारा 10 हजार से अधिक लोगो के लिए भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

इंदौर दूध विक्रेता संघ के भरत मथुरावाला ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा संपूर्ण छांवनी क्षेत्र में केसरी ध्वज का वितरण किया जाएगा, चौराहे पर श्रीराम की प्रतिकृति भी लगाई जाएगी। शाम को आरती का भव्य आयोजन कर केसरीया दूध का वितरण भी किया जाएगा।

जेलरोड व्यापारी एसोसिएशन के दिलीप माटा ने कहा कि जेलरोड क्षेत्र में विगत 117 सप्ताह से हनुमान चालीसा का आयोजन किया जा रहा है। 22 जनवरी को जेलरोड क्षेत्र में तिरंगा के साथ ही भगवा ध्वज लहराया जाएगा, मानव श्रृंखला बनाई जाएगी और 54 कि.ग्राम मिठाई का वितरण भी किया जाएगा।

सराफा व्यापारी एसोसिएशन के निर्मल वर्मा ने कहा कि संपूर्ण सराफा क्षेत्र में भगवान श्रीराम के विभिन्न स्वरूपों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

नमकीन फुड व्यापारी एसोसिएशन के अनुराग मुथरा ने कहा कि हमारे द्वारा विशेष विद्युत सज्जा, अनाथ बच्चो को दूध वितरण सहित 2 हजार किलो से अधिक पेड़े का वितरण किया जाएगा।

इंदौर इलेक्ट्रीक एसो. के समीप भार्गव ने कहा कि संगठन द्वारा नुक्ती व मिठाई का वितरण किया जाएगा ।

रविन्द्र गर्ग, छावनी अनाज मंडी एसोसिएशन ने कहा कि छावनी अनाज मंडी एवं लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे से पूजन व आतिशबाजी के साथ ही भव्य भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

आशीष मूंदड़ा दलहन एवं अनाज मंडी एसोसिएशन ने कहा कि संपूर्ण दलहन व अनाज मंडी को भगवामय किया जाएगा, मंडी परिसर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण किया जाएगा।

स्कूल व कॉलेज एसोसिएशन के हंसराज जैन ने कहा कि समस्त स्कूलों में मिठाई वितरण कि साथ ही लाईट डेकोरेशन भी किया जाएगा।

भारतीय उद्योग संघ के मनीष किसनानी ने कहा कि हमारे संघ द्वारा शहर में 1100 कि.ग्राम साबुदाना खिचडी का वितरण किया जाएगा। महुनाका चौराहे पर भगवा डेकोरेशन किया जाएगा।

सीतलामाता बाजार एसोसिएशन द्वारा पूरे क्षेत्र में भगवा ध्वज लगाने के साथ दीप जलाए जाएंगे।

पेट्रोल डीजल डीलर्स एसोसिएशन के राजेन्द्र वासु ने कहा कि इंदौर के समस्त पेट्रोल पंपों पर 2 लाख से अधिक बलून से साज-सज्जा की जाएगी।

इस अवसर पर पोलोग्राउण्ड उद्योग एसोसिएशन धनंजय, सीबीएसई स्कूल संगठन के मुक्तेश सिंह द्वारा भी अपने सुझाव दिए गए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *