28 वी अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा 11 दिसंबर से

  
Last Updated:  December 9, 2022 " 11:03 pm"

पुरुष व महिला वर्ग में खेली जाएगी स्पर्धा।

दो चरणों में होगी स्पर्धा, 11 से 17 दिसंबर तक खेला जाएगा पहला चरण।

इंदौर व महू की 28 टीमें पहले चरण में करेंगी जोर – आजमाइश।

क्वालीफाई करने वाली चार टीमों को दूसरे चरण में देश की नामी टीमों के साथ खेलने का मिलेगा मौका।

विजेता, उपविजेता टीमों को दी जाएगी इनामी राशि।

नेहरू स्टेडियम में खेली जाएगी स्पर्धा।

इंदौर : कतर में चल रहे विश्वकप फुटबॉल महाकुंभ के बीच इंदौर में भी अखिल भारतीय स्तर पर फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन 11 से 25 दिसंबर तक होने जा रहा है। सेंट्रल जिमखाना क्लब की मेजबानी में पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन की स्मृति में नेहरू स्टेडियम में होनेवाली 28 वी अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में देश भर की जानी – मानी टीमें भाग ले रहीं हैं। इस बार महिलाओं की स्पर्धा में चार टीमें शिरकत कर रहीं हैं। खेल व युवा कल्याण विभाग मप्र भी स्पर्धा के आयोजन में सहभागिता निभा रहा है।

स्पर्धा के संरक्षक विधायक महेंद्र हार्डिया, स्पर्धा के अध्यक्ष रमेश मूलचंदानी, सचिव पवन सिंघल और संजय लुणावत ने प्रेस वार्ता के जरिए यह जानकारी दी।

दो चरणों में होगी स्पर्धा।

विधायक हार्डिया ने बताया कि यह फुटबॉल स्पर्धा दो चरणों में खेली जाएगी। पहले चरण में इंदौर व महू की 28 टीमें भाग लेंगी। यह चरण 11 से 17 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस चरण की चार श्रेष्ठ टीमों को 18 दिसंबर से खेले जाने वाले स्पर्धा के दूसरे और मुख्य चरण में देश की नामी टीमों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।

विजेता, उपविजेता टीमों को मिलेगा नकद इनाम।

स्पर्धा संयोजक डॉ.रवींद्र राठी और सचिव संजय लुणावत ने बताया कि स्पर्धा नॉकआउट पद्धति से खेली जाएगी। पुरुष वर्ग में विजेता टीम को माेयरा गोल्ड कप के साथ एक लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। उपविजेता टीम को 50 हजार रूपए की इनामी राशि मिलेगी। महिला वर्ग में विजेता टीम को 51 हजार और और उपविजेता टीम को 31हजार रूपए की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा पहले चरण की चार क्वालीफाई करने वाली टीमों को भी 5-5 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

दर्शकों के लिए अस्थाई गैलरी का निर्माण।

सेंट्रल जिमखाना क्लब के उपाध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल, सचिव पवन सिंघल और मनीष मित्तल ने बताया कि इस अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा के लिए नेहरू स्टेडियम को विशेष रूप से संवारा गया है। दर्शकों के लिए अस्थाई गैलरी का निर्माण किया गया है। स्पर्धा के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियां भी गठित की गई हैं।

पुरुष वर्ग में ये टीमें करेंगी शिरकत।

पंजाब पुलिस जालंधर, बीएसएफ सिलीगुड़ी प. बंगाल, सीआरपीएफ दिल्ली, टेक्ट्रो स्वदेश एफसी शिमला हिमाचल प्रदेश, एसटीएफसी श्रीनगर जम्मू – कश्मीर, राजस्थान यूनाइटेड जयपुर राजस्थान, सीटीएफसी हैदराबाद तेलंगाना, गढ़वाल एफसी देहरादून उत्तराखंड, झारखंड एफसी धनबाद झारखंड, एम्स फुटबॉल टीम दिल्ली, एनएफए नीमच मप्र,।

महिला वर्ग में ये टीमें खेलेंगी।

एएफसी अंबाला हरियाणा, सीआरपीएफ दिल्ली, असम राइफल्स गुवहाटी असम, ईसीआर रेलवे हाजीपुर बिहार।

महिला टीमों के 23 व 24 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। फाइनल 25 दिसंबर को खेला जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *