इंदौर : दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 शातिर वाहन चोर, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में पकड़े गए। आरोपियों ने थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के आई.टी.आई मेन रोड से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
उनके कब्जे से चोरी किया बजाज डिस्कवर दोपहिया वाहन बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम
(1).आकाश पिता गोपाल बाघे नि. 316/5 मेघदुत नगर इंदौर, (2).शुभम उर्फ सुर्री पंवार पिता स्व.सुखदेव नि. भट्टे के पास गोमतीनगर एरोड्रम इंदौर होना बताए गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना परदेशीपुरा द्वारा की जा रही है।
Facebook Comments