इंदौर : दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 02 शातिर बदमाश पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों से चोरी की गई 3 मोटर साइकिल और एक टैंकर की बैट्री (कुल कीमत 2 लाख 70 हजार रूपए का मश्रुका)बरामद की गई हैं।
पकड़े गए आरोपियों के नाम राहुल पिता जिग्नेश ठक्कर उम्र 24 साल निवासी 94 ई प्रजापत नगर इन्दौर और आकाश पिता मुकेश हाडा उम्र 23 साल निवासी 95 आदर्श इंदिरा नगर होना बताए गए। आरोपियों ने बरामद मोटरसाइकिल और बैटरी पुलिस थाना द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा, राऊ और विजयनगर क्षेत्र से चुराए थे। अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Facebook Comments