इंदौर : पुणे के गायक धवल चाँदवड़कर ने अपनी मखमली आवाज का रंग राजेन्द्र नगर परिसर के गणेशोत्सव में बिखेरा। शनिवार शाम ढले शुरू हुई गीतों की महफ़िल देर रात तक चली और श्रोताओं को एक से बढ़कर एक गीतों की दावत मिलती रहती रही । गायकी में आपका साथ देने मंच पर मौजूद थी इंदौर की ख्याति प्राप्त गायिका श्रद्धा जगताप । धवल और श्रद्धा दोनों ही अपने रंग में थे। बड़े मंच की यह प्रस्तुति किसी घरेलू महफ़िल जैसी लग रही थी जहां दोनों गायक श्रोताओं की हर फरमाइश को पूरा करते रहे । संगीत संयोजन भोला और उनकी टीम का था जो हमेशा की तरह कमाल था । पहली बार राजेन्द्र नगर के कार्यक्रम में संचालन के लिए मंच पर विनीत शुक्ला थे और अपने संचालन की अमिट छाप श्रोताओं के दिल पर छोड़ गए ।
सिद्धि विनायक गणेश मंदिर, महाराष्ट्र समाज , तरुण मंच और सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में शनिवार की यह शाम संगीत कला संदेश के सहयोग से सँजोई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोताओं की मौजूदगी ने उत्सव की रौनक और उत्साह को बढ़ा दिया । फिल्मी गीतों की प्रस्तुति के बीच मंच पर मंगेश जगताप ने संतूर की स्वर लहरियां भी बिखेरी जिसने श्रोताओं की खूब दाद मिली। कार्यक्रम का समापन मराठी गणेश वंदना के साथ हुआ।
धवल और श्रद्धा ने पेश की सुरीले नगमों की बानगी, मंगेश के सन्तूर ने भी जमाया रंग
Last Updated: September 19, 2021 " 07:50 pm"
Facebook Comments