चोरी किए जेवरात व नकदी बरामद।
इंदौर : पुलिस थाना चंदन नगर ने 24 घंटों में नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी किए गए 1,50,000/- रूपये कीमत के सोने चाँदी के आभूषण व नगदी बरामद की गई है।
ये था मामला :-
पुलिस थाना चंदन नगर पर दिनांक 21/11/2023 को फरियादिया रोशनी कोठे निवासी राज नगर इन्दौर ने थाना चन्दन नगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21नवंबर को दोपहर करीब 01.30 बजे अज्ञात बदमाशों ने उसके घर की पिछली खिडकी तोडकर घर में प्रवेश किया और घर की अलमारी में रखे सोने- चाँदी के अभूषण व नगदी रूपये कुल कीमत 1,50,000/- रूपए चुरा कर ले गए । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चन्दन नगर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे करीब एक दर्जन सीसीटीव्ही कैमरे चैक किए गये। उनसे प्राप्त फुटेज मुखबिर को दिखाकर उन्हें काम पर लगाया गया। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी करने वाले बदमाश चोरी किया गया मश्रुका बेचने की फिराक में घुम रहे है जिन्हे घेरबंदी कर पकडा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोइन सैय्यद निवासी गली नं 04 मदीना नगर आजाद नगर इन्दौर व मोइन पठान निवासी मक्का मस्जिद के पीछे ई-सेक्टर चन्दन नगर इन्दौर होना बताए। आरोपियो के कब्जे से चोरी किया गए सोने चाँदी के जेवरात,नगदी व घटना मे प्रयुक्त औजार जब्त किए गए ।
जप्त मश्रुका-
सोने का मंगल सूत्र,अंगूठी,टाप्स,
झूमकी, चाँदी के पायजेब , ब्रेसलेट , कन्दोरा, नगदी 25,000/- रूपये एवं लोहे का सरिया। कुल मशरूका कीमत 01लाख 50 हजार रुपए ।