51 लाख की चोरी का खुलासा, पूर्व नौकर ने दिया था वारदात को अंजाम

  
Last Updated:  July 14, 2020 " 07:30 am"

इंदौर: कनाडिया पुलिस ने 51 लाख रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।उनके कब्जे से 40 लाख 83 हजार रूपये नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पूर्व नौकर ने ही अपनी महिला मित्र के साथ वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस थाना कनाडिया क्षेत्र के निवासी विवेक चुग पिता मोहन लाल चुग उम्र 32 साल निवासी 85 प्रगति विहार कॉलोनी ने उनके घर से एक लाख रूपये नकदी चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी, जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमांक 263/20 धारा 380 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना व पूछताछ की तो पाया कि घर से 50 लाख रूपये का एक और बैग भी चोरी गया है। इस प्रकार कुल 51 लाख नकदी की चोरी होना पाया गया । एक लाख रूपये फरियादी विवेक चुग ने अपने बैग में रखे थे जबकि 50 लाख रुपये विवेक के पिता मोहन चुग द्वारा लाकडाउन के पश्चात विभिन्न फर्मों से कारोबार की राशि के आए हुए रुपये घर पर ही रखे थे वो भी मय बैग के चोरी होना पाया गया ।

पूर्व नौकर ने दिया था वारदात को अंजाम।

वारदात की विवेचना करते हुए पुलिस ने फरियादी के सभी नौकरों से पूछताछ के साथ आने जाने वालों की जानकारी लेकर उन पर नजर रखी गई। वर्तमान एवं पूर्व के नौकरों की जानकारी और उनके क्रियाकलाप व अपराधिक रिकार्ड की जानकारी एकत्रित की गई, तो पूर्व नौकर रामू का आचरण संदिग्ध पाया गया। रामू अपने घर में अचानक ही टाइल्स लगाने का एवं अन्य खरीददारी करने के लिये घूमने की जानकारी मिली। संदिग्ध रामू को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई तो वह टुट गया और अपनी सहयोगी पूर्व मित्र राधा के साथ घटना को अजाम देना बताया है। राधा वर्तमान में श्री चुग के घर पर कार्यरत है। उसने रामू को बड़ी मात्रा में रकम घर पर होने की सूचना दी। रात्रि के समय रामू अपने गांव से इंदौर आया। उसने घर का कैमरा टेढा करके राधा के साथ मिलकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।दोनों ने मामला शांत होने पर हिस्सा बटवारा करने की योजना बनाई। आरोपी रामु उर्फ रामकिशन पिता हरिसिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम रोडिया थाना गोगावा जिला खरगौन को पुलिस हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई तो आरोपी ने चोरी का माल अपने घर ग्राम रोडिया में चूल्हे के पास गड्डा खोदकर रखना बताया। आरोपी ने रुपयों से भरा बैग जमीन में गाड़कर ऊपर से जलाऊ लकडी रख दी थी।
पुलिस द्वारा आरोपी रामु की निशानदेही पर जमीन में गाड़कर रखा बैग जब्त कर लिया। बैग में 40.83 लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आरोपी की बोलेरो गाडी भी जब्त की गई। शेष राशि के लिये आरोपी रामु एवं राधा नेपाली से पूछताछ की जा रही है
लाखों की चोरी की वारदात का खुलासा करने पर थाना प्रभारी कनाडिया आर.डी.कानवा व उनकी टीम के उप निरीक्षक बलवीर रघुवंशी , आर , प्रदीप , आरक्षक , आरक्षक इमस्त , आरक्षक अमित की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *