नकली घी की फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग का छापा, लाखों का अमानक घी बरामद

  
Last Updated:  September 22, 2021 " 03:10 pm"

इंदौर : नकली/अमानक घी की फ्रेक्ट्री पर क्राइम ब्रांच , खाद्य विभाग एवं थाना भंवरकुँआ पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। छापे में करीब 4,200 किलो अमानक स्तर का घी बरामद हुआ। जब्त घी की अन्तराष्ट्रीय कीमत 18 से 20 लाख रुपये बताई गई है। नकली घी की इस फैक्ट्री में विभिन्न कम्पनियों का EXPIRY DATE का घी खरीद कर स्वयं की ब्रांडिंग कर, पैकिंग की जाती थी। श्रीराम मिल्क फूड डेयरी इंडस्ट्री नामक इस फैक्ट्री के संचालक नरेन्द्र गुप्ता एवं प्रभारी व मालिक मंजू अग्रवाल के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इसके अतिरिक्त फैक्ट्री से अमानक स्तर की 4100 किलो चाय पत्ती भी बरामद की गई, जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत कुल 7 लाख रुपये है।

पालदा में संचालित की जा रही थी फैक्ट्री।

ग्राम पालदा इंदौर में नकली घी की यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी। लंबे समय से अमानक स्तर के मिलावटी घी का निर्माण, पेकिंग भंडारण और विक्रय करके जन स्वास्थ के खिलाफ खिलवाड़ किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने खाद्य विभाग और भंवरकुआ पुलिस को साथ लेकर इस फैक्ट्री पर धावा बोला। यह पाया गया कि फर्म श्रीराम मिल्क फूड डेयरी इन्डस्ट्री में मदर चॉइस देशी घी का निर्माण एवं पेकिंग की जा रही थी। मौके पर निरीक्षण के दौरान श्रीराम मिल्क फूड डेयरी इंडस्ट्री और लक्ष्मी नारायण कम्पनी एक ही परिसर में संचालित होना पाया गया। उक्त दोनों के खाद्य विभाग द्वारा सेम्पल लिए गए। खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा थाना भंवरकुआ में फैक्ट्री संचालक नरेंद्र गुप्ता व मालिक मंजू अग्रवाल के खिलाफ अप क्र.744/21 धारा 272, 273, 34 भादवि में दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। मौके पर कार्रवाई में पाया गया कि उक्त कम्पनी द्वारा अन्य विभिन्न कम्पनी सोसायटी, देशी घी बड़ौदा गुजरात, मुख्यालय मुम्बई महाराष्ट्र आदि से एक्सपाईरी डेट का घी खरीद कर बाजार में पुनः रीपेकिंग करके अपने ब्रांड मदर चॉइस के नाम से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिले रतलाम, नीमच, देवास, हरदा, भानपुरा, भोपाल, शुजालपुर, शाजापुर, मक्सी, जबलपुर, मंदसौर, सीहोर, अशोकनगर, नागपुर, अकोला महाराष्ट्र में बेचा जाता था।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *