इंदौर : स्नेहलतागंज स्थित श्री नाना महाराज तराणेकर संस्थान में 76 वा श्री दत्त जयंती महोत्सव – 2024 का आयोजन 08 से 17 दिसंबर तक किया जा रहा है।इसके तहत भजन, कीर्तन, अभिषेक, महाआरती, शास्त्रीय गायन सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। दत्त जयंती 15 दिसंबर को मनाई जाएगी। 16 को सामूहिक सत्यनारायण पूजन के बाद प्रसाद वितरण होगा। 17 दिसंबर को परंपरागत पालकी यात्रा निकाली जाएगी।
महोत्सव में ये होंगे कार्यक्रम।
श्री नाना महाराज संस्थान के संजय तराणेकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 08 से 14 दिसंबर तक प्रतिदिन अभिषेक, पूजन, आरती के साथ विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। बाहर से आए कीर्तनकार कीर्तन के जरिए भक्ति की अविरल धारा बहाएंगे वहीं रात को 09 से 11 बजे तक शास्त्रीय संगीत, अभंग और गीत गायन की महफिलें सजेंगीं। 08 दिसंबर को मिलिंद करमरकर मुंबई, 10 दिसंबर को भुवनेश कोमकली देवास, 11 को दीपक गरुड़, इंदौर और 12 दिसंबर को कृष्णेंद्र वाडिकर व सुगंधा लातुरकर बड़ौदा शास्त्रीय गायन पेश करेंगे। 13 दिसंबर को मानसी तराणेकर व दीक्षा सूपेकर ताटी अभंग पेश करेंगे। 14 दिसंबर को शाम 4.30 से 06 बजे तक मैथिली सेलुकर, शोभा रोडवाल और पूर्वा सागोरकर कथक व भरतनाट्यम के जरिए नृत्याविष्कार की प्रस्तुति देंगे।
15 दिसंबर को दत्त जयंती, 17 को पालकी यात्रा।
महोत्सव के तहत श्री दत्त जयंती 15 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस दौरान अभिषेक, पूजन, महाआरती के साथ दत्त जन्म कीर्तन के आयोजन होंगे। इसी दिन रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 06 बजे तक भजन, भारूड और गवलण की प्रस्तुति दी जाएगी। 16 दिसंबर को सुबह 09 से 11 बजे तक सामूहिक सत्यनारायण पूजन के बाद दोपहर 12.30 बजे से महाप्रसाद का वितरण होगा। 17 दिसंबर को सुबह 09 बजे नाना महाराज संस्थान से पालकी यात्रा निकलेगी, चिमनबाग से रामबाग, लोखंडे ब्रिज, डीआरपी लाइन के सामने से ये पालकी यात्रा पुनः संस्थान परिसर पहुंचेगी। इसी के साथ 10 दिवसीय दत्त जयंती महोत्सव का भी समापन हो जाएगा।