इंदौर : नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने उपायुक्त महेंद्र चौहान को कार्यमुक्त कर दिया । महेंद्र चौहान की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए मंडी समिति ने मूल विभाग में वापस बुला लिया है। हालांकि इस बीच महेंद्र सिंह चौहान काफी प्रयासरत रहे की उन्हें रिलीव ना किया जाए। लेकिन निगमायुक्त ने उनकी एक नहीं सुनी। वह मेडिकल अवकाश पर भी जाना चाहते थे लेकिन मेडिकल अवकाश का आवेदन आयुक्त कार्यालय द्वारा नहीं लिया गया। बताया जाता है कि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के ओएसडी राजेंद्र सिंह सेंगर महेंद्र सिंह चौहान के रिश्तेदार हैं। इसी आधार पर यह माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह चौहान एक बार फिर नगर निगम में प्रतिनियुक्ति पर आ सकते हैं।
Facebook Comments