इंदौर : फर्जी एडवाइजरी कंपनी चलाकर लोगों से निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली गैंग का सरगना राऊ पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी सरगना के कब्जे से 11लाख रुपए नकद, सोने की ज्वेलरी और कीमती घड़ियां बरामद की गई हैं। सरगना का नाम पवन ऊर्फ कमल तिवारी पिता राजनाथ तिवारी ग्राम चौराहा थाना बैकुंठपुर जिला रीवा बताया गया है। आरोपी के कब्जे से कुल 12 मोबाइल बरामद हुए हैं जिनका उपयोग आरोपी द्वारा अपने गिरोह के सदस्यों को कॉल करने के लिए किया जाता था। आरोपी मोबाइल सीम का उपयोग एक या दो बार करने के बाद उसे फेंक देता था। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दे कि राऊ पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 13 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने उक्त आरोपियों के कब्जे से तेरा लाख रुपए नकद, 25 मोबाइल, 10 लैपटॉप, 2 गाड़ियां, प्लॉट, फ्लैट्स, ज्वेलरी, विदेशी घड़ियां, 50 से ज्यादा डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किए थे। आरोपियों के खाते में ₹5 करोड़ का ट्रांजैक्शन होना भी पाया गया। पुलिस मामले में आगे विवेचना कर रही है।
निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Last Updated: April 26, 2022 " 06:31 pm"
Facebook Comments